धमतरी। आषाढ़ और सावन में कमजोर मानसून से किसानों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन भादो माह में आसमान से जमकर मेहरबानी हुई। पूरे महीने कभी तेज त...
धमतरी।
आषाढ़ और सावन में कमजोर मानसून से किसानों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन
भादो माह में आसमान से जमकर मेहरबानी हुई। पूरे महीने कभी तेज तो कभी
बूंदाबांदी के रूप में लगातार बारिश होती रही। इस बार भादो ने रिकॉर्ड तोड़
बारिश दी है, जिससे खेतों की प्यास बुझी और धान की फसल लहलहा उठी। जिले
में इस साल मानसून की शुरुआत कमजोर रही थी। आषाढ़ और सावन माह में औसत से
कम बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते गंगरेल बांध से सिंचाई पानी छोड़ने की
मांग तेज हो गई थी। किसानों को सूख रही फसल देखकर बड़ी चिंता सताने लगी थी।
लेकिन भादो माह ने राहत की सौगात दी। तीन सितंबर की रात से लेकर चार
सितंबर को दिनभर रुक-रुककर हुई खंड वर्षा ने खेतों को तर कर दिया। अर्जुनी
और रूद्री रोड क्षेत्र में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जबकि कुछ इलाकों में
बूंदाबांदी ही हुई।
.jpg)



No comments