Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

‘ड्रेसिंग रूम ही असली ट्रॉफी है’ – सूर्या का खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को संदेश

  दुबई। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जीत को सेलिब्रेट किया। कप्तान सूर्या ने ऐसा जेस्चर दिखाया मानों ट्रॉफी उनके हाथ में हो। साथी खिला...

यह भी पढ़ें :-

 


दुबई। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जीत को सेलिब्रेट किया। कप्तान सूर्या ने ऐसा जेस्चर दिखाया मानों ट्रॉफी उनके हाथ में हो। साथी खिलाड़ियों ने भी इसी को असली ट्रॉफी मानकर जश्न मनाया।

भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई।

नकवी के दबाव में भारतीय टीम को किसी अन्य ऑफिशियल से भी ट्रॉफी नहीं लेने दिया गया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेट किया। इस बीच, नकवी ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर भिजवा दी।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के सामने खाली हाथ ही ऐसा जेस्चर बनाया मानो वे ट्रॉफी लेकर आ रहे हों। बाकी खिलाड़ियों ने भी इसे ही असली ट्रॉफी मानकर सेलिब्रेट किया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (बाएं से तीसरे) इस बात पे अड़े थे कि वही चैंपियन टीम को ट्रॉफी देंगे। भारतीय टीम ने इनकार किया तो वे ट्रॉफी लेकर चले गए।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (बाएं से तीसरे) इस बात पे अड़े थे कि वही चैंपियन टीम को ट्रॉफी देंगे। भारतीय टीम ने इनकार किया तो वे ट्रॉफी लेकर चले गए।

भारतीय कप्तान बोले- ऐसा पहली बार देखा

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से ट्रॉफी के बारे में सवाल पूछा गया। सूर्या ने कहा- 'जब मैं क्रिकेट खेल रहा हूं तब से पहली बार देखा कि चैंपियन टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमने बहुत मेहनत करके यह टूर्नामेंट जीता है। खैर कोई बात नहीं। भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपने सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ होना ही मेरे लिए ट्रॉफी है।'

BCCI सचिव ने कहा ICC में नकवी की शिकायत करेंगे

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ANI को बताया- हमने फैसला किया था कि भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी से ट्रॉफी नहीं लेगी। PCB चीफ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन हैं, लिहाजा हमारे खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी या मेडल स्वीकार नहीं किया।

इसका मतलब ये नहीं कि नकवी भारत की ट्रॉफी या मेडल पाकिस्तान ले जाने के हकदार हो जाएंगे। नवंबर में ICC की कॉन्फ्रेंस है। हम वहां नकवी की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताएंगे। उम्मीद है कि हमारी ट्रॉफी हमें जल्द मिल जाएगी।

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में यह डिमांड तेज थी कि टीम इंडिया को एशिया कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम ने मैच का तो बायकॉट नहीं किया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टूर्नामेंट की शुरुआत में ही भारत ने यह भी तय कर लिया था कि अगर टीम चैंपियन बनती है तो किसी पाकिस्तानी ऑफिशियल से ट्रॉफी नहीं लेगी।

मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम पर क्रिकेट का अनादर करने का आरोप लगाया। आगा ने कहा- हमसे हाथ न मिलाकर वे हमारा अपमान नहीं कर रहे। वे क्रिकेट का अपमान कर रहे हैं। उनका व्यवहार बहुत ही गलत था।






from Chhattisgarh Star https://ift.tt/zrs13Xo
via IFTTT

No comments