रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में हार्टफुलनेस संस्थान के डायरेक्टर श्री त्रिलोचन चॉवला ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्...
रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज राजभवन में हार्टफुलनेस संस्थान के डायरेक्टर श्री त्रिलोचन चॉवला ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को संस्थान के प्रमुख श्री कमलेश डी. पटेल (दाजी) द्वारा जैन तीर्थंकरों पर लिखी पुस्तक भेंट की। राज्यपाल श्री डेका ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नशामुक्त समाज निर्माण की दिशा में ऐसे प्रयास अनुकरणीय हैं और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होंगे। भेंट के दौरान श्री चॉवला ने छत्तीसगढ़ में संस्थान द्वारा संचालित आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने राज्यपाल को प्रदेश मंत नशामुक्ति अभियान के लिए संस्थान की कार्ययोजना से भी अवगत कराया।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhWp8HixYk9j3HF3ejEdTLCrnsAyVAXeI44cry441x1J4xJxe_wRLQvL3gunr3SSRmDd10-AwcWULs4AsGP1T3skHRdl7zu-H_IWBIOQ9D7GXMrxgmv4Rh1nisyCQ8-L8EfNJkQun2GmF1sMJzwMNANM7vecvuFxoLYo1K3RlpRmKKwPCcVk2JmX07Zz0o/s72-c/3.jpg"}.jpg)



No comments