रायपुर/नई दिल्ली 10 सितम्बर 2025 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठब...
रायपुर/नई दिल्ली 10 सितम्बर 2025 भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि श्री राधाकृष्णन जी एक सच्चे देशभक्त, संस्कारवान एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक व्यक्तित्व हैं। उनके नेतृत्व में भारत का संविधान और अधिक सुदृढ़ होगा तथा लोकतांत्रिक परंपराओं को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि उपराष्ट्रपति देश की दूसरी सर्वोच्च संवैधानिक गरिमा है और राज्यसभा के सभापति के रूप में श्री राधाकृष्णन जी की भूमिका संसद के सुचारू संचालन तथा नीति-निर्माण में निर्णायक साबित होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन जी देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देंगे और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर NDA परिवार को भी इस ऐतिहासिक विजय के लिए भी हार्दिक बधाई दी।
from Chhattisgarh Star https://ift.tt/2rACmYE
via IFTTT
No comments