Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

The Conjuring: Last Rites Review in Hindi – डर और इमोशन से भरा Final Chapter

हॉरर फिल्मों की दुनिया में The Conjuring Series का नाम सबसे ऊपर आता है। अब इस सीरीज़ की आखिरी फिल्म The Conjuring: Last Rites (Conjuring 202...

यह भी पढ़ें :-

हॉरर फिल्मों की दुनिया में The Conjuring Series का नाम सबसे ऊपर आता है। अब इस सीरीज़ की आखिरी फिल्म The Conjuring: Last Rites (Conjuring 2025 Movie) रिलीज़ हो चुकी है। फैंस के लिए ये सिर्फ एक मूवी नहीं बल्कि वॉरेंस फैमिली की जर्नी का इमोशनल एंड है।






Michael Chaves Direction



इस बार फिल्म का डायरेक्शन माइकल चैव्स ने किया है। उन्होंने पहले The Curse of La Llorona और The Conjuring: The Devil Made Me Do It बनाई थी, लेकिन The Conjuring Last Rites उनकी सबसे मजबूत फिल्म लगती है। उन्हें पता है कि कब हॉरर डालना है और कब इमोशन। फिल्म भले ही ज्यादा डराती नहीं, लेकिन आपको पूरे टाइम बांधकर रखती है।





The Conjuring Last Rites Story



फिल्म की कहानी ऐसी है कि आपको लगातार एहसास होता है कि ये Conjuring Series Last Part है। इसमें वॉरेंस फैमिली का सफर खूबसूरती से खत्म होता दिखता है। फिल्म में कई इमोशनल मोमेंट्स हैं जो दर्शकों के दिल को छूते हैं।





Music and Background Score



बेंजामिन वॉल्फिश का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। कई जगह सिर्फ म्यूजिक ही हॉरर और टेंशन का माहौल बना देता है। अगर ये स्कोर ना होता तो The Conjuring: Last Rites का असर आधा रह जाता।





Final Verdict



कुल मिलाकर, The Conjuring: Last Rites Review in Hindi कहता है कि ये फिल्म फैंस के लिए एक परफेक्ट गुडबाय है। पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा की जोड़ी को लोग ज़रूर मिस करेंगे। लेकिन हर जर्नी का एक एंड होता है और शायद यही सही टाइम था इसे अलविदा कहने का।





Conjuring 2025 Movie Release Date



The Conjuring: Last Rites 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।








👉 अगर आप हॉरर और इमोशनल स्टोरीज़ पसंद करते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए ज़रूर देखने लायक है।


No comments