जांजगीर-चांपा। सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम उच्च पिंडा में स्थित RKM Power Plant में मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लां...
जांजगीर-चांपा। सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक के ग्राम उच्च पिंडा में स्थित RKM Power Plant में मंगलवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में मरम्मत कार्य के दौरान मजदूरों को लेकर जा रही लिफ्ट अचानक टूटकर नीचे गिर गई, जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया। जानकारी के अनुसार मजदूर बॉयलर मशीन की मरम्मत के लिए ऊंचाई पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक लिफ्ट का स्टील वायर टूट गया और लिफ्ट नीचे आ गिरी। घटना इतनी भीषण थी कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhElw6MG7ydDYHVgJdTB7Ky1POu-RTQLPPHez0xY4YkPbsZ0oLUNAeKMB5id-k9Nd4YKdK4b3E1_cu-wH-BeDMttlGGZEPBHwsO3xadhwEcs2lhAT8-MCxXt8EFR0QyPIbZ7PsUH_IY6mRqUGwFeikrPmy0seux8CaOZfYtubXEjlSrTa8Jq8DA61k_Wds/s72-c/10.jpg"}
No comments