इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान के साथ ले सकते हैं ट्रैक्टर रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द...
इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल पर पंजीयन कर अनुदान के साथ ले सकते हैं ट्रैक्टर
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में चैम्प्स प्रणाली अंतर्गत क्रियान्वित कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन के तहत अनुदान पर कृषकों को ट्रैक्टर प्रदाय करने हेतु ऑनलाईन आवेदन 9 अक्टूबर से प्रारंभ किया जा रहा है। योजना के तहत कृषकों को अनुदान पर ट्रैक्टर प्रदाय किया जाएगा। इच्छुक कृषक चैम्प्स के पोर्टल http://champs.cgstate.gov.in/ के माध्यम से 9 अक्टूबर से कार्यालयीन समय 10 बजे से आवेदन कर सकते हैं।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgN6iduAzsaj9vanA_ezsaIwaOA03pTxM5tiRfbdjKNIkJbsWLPHA2UDPoHUIBQrPUDUd6whm5W8s9RWJ0JBXrtU95pZ3XrWCcM8qooDoi7y11FilUzidWQeXajaUfOAxLXrVXrE-wDjVS-pOPK-o_mGDBFDA2gD0Z1Su6NMLWICkg-xesG_Xv2btjxtnk/s72-c/9.jpg"}
No comments