बिलासपुर। जिले के तोरवा और सिरगिट्टी क्षेत्र के मानिकपुर, धुमा और सिलपहरी के ग्रामीण 18 साल से जर्जर सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हैं। स...
बिलासपुर।
जिले के तोरवा और सिरगिट्टी क्षेत्र के मानिकपुर, धुमा और सिलपहरी के
ग्रामीण 18 साल से जर्जर सड़कों पर चलने के लिए मजबूर हैं। सड़क सुधार नहीं
होने के कारण आक्रोशित गांव वालों ने सोमवार की सुबह ढेका के पास नेशनल
हाईवे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।
अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। तोरवा और सिरगिट्टी क्षेत्र
के मानिकपुर, धुमा और सिलपहरी के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र की सड़कें
18 साल से जर्जर हैं। इसके कारण ग्रामीण जर्जर सड़क पर चलने मजबूर हैं।
बारिश के दिनों में लोगों को किचड़ का सामना करना पड़ता है। वहीं, गर्मी के
दिनों में लोगों को धूल फांकने पड़ते हैं। इसके कारण लोगों को बीमारियों
की आशंका रहती है। लगातार मांग के बाद भी अधिकारी उदासीन बने हुए हैं।
No comments