कभी कच्चे मकान में गुजर-बसर करने वाला परिवार आज पक्के घर में जी रहा सम्मानजनक जीवन रायपुर । सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम ...
कभी कच्चे मकान में गुजर-बसर करने वाला परिवार आज पक्के घर में जी रहा सम्मानजनक जीवन
शासन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने श्री घासी राम के जीवन में उजाला भर दिया। वर्ष 2024-25 में उन्हें इस योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ। किस्तों में मिली राशि से उन्होंने मेहनत और लगन से अपना सपना साकार किया और आज उनका परिवार एक मजबूत, सुंदर और सुरक्षित पक्के मकान में रह रहा है। श्री घासी राम बताते हैं कि पहले बरसात के दिनों में टपकती छत और मिट्टी की दीवारें चिंता बढ़ा देती थीं, लेकिन अब हमारा घर मजबूत और सुरक्षित है। सरकार की योजनाओं ने हमें नई उम्मीद दी है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिला शौचालय अब परिवार की
स्वच्छता और सम्मान की पहचान बन गया है। उज्ज्वला योजना से प्राप्त एलपीजी
गैस कनेक्शन ने रसोई को धुएं से मुक्त कर दिया और परिवार की महिलाओं को
स्वास्थ्य लाभ और सुविधा मिली है। उन्होंने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत
मिला बिजली कनेक्शन आज उनके घर को रोशन कर रहा है।
शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संयोजन ने न केवल श्री घासी राम के
परिवार को स्थायित्व दिया, बल्कि आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन की दिशा में
भी अग्रसर किया।
उन्होंने शासन की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि अब हमारे बच्चों के सिर पर पक्की छत है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं का आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) आज ग्रामीण भारत के गरीब परिवारों के लिए आवास से आत्मसम्मान तक का सेतु बन चुका है और घासी राम की कहानी इसी परिवर्तन की सशक्त मिसाल है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgJiXS-iQICd4Z6gjHMVq6XR5863telDh5nVnxfS5vhiIJsVG0GwZbzoxKezDzFIKGRi9edTmUGjQGoFchAzkj9d3BslTRqKuSlCdKlr8OacEkqZhhlHb3MrxrYdEVO55YZQ9IqOWlQu5YPGprjncLAGPneOLx9q4THwP5aesRj-bIsNcKGgMgrGkF3eH4/s72-c/18.jpg"}.jpg)



No comments