Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत

   बलौदा बाजार। बारनवापारा वन क्षेत्र में हाथियों के दल का आतंक आम हो गया है. इस बीच, गांव हरदी में 68 वर्षीय बुजुर्ग कनकुराम खेत की रखवाल...

यह भी पढ़ें :-

  

बलौदा बाजार। बारनवापारा वन क्षेत्र में हाथियों के दल का आतंक आम हो गया है. इस बीच, गांव हरदी में 68 वर्षीय बुजुर्ग कनकुराम खेत की रखवाली के दौरान हाथी के हमले का शिकार हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वन मंडल के अनुसार, क्षेत्र में 28 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिनमें से कुछ अपने समूह से बिछड़ जाते हैं और गुस्से में आकर हमला कर देते हैं.

दीपावली के शुभ अवसर पर हुई यह घटना परिवार और गांव वालों के लिए सदमे का कारण बन गई. खुशियों का माहौल अचानक मातम में बदल गया.

घटना की सूचना मिलते ही बलौदा बाजार वन मंडल के अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया. मृतक के परिवार को तत्काल 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. इसके साथ ही वन विभाग ने घटना की विस्तृत जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया.

वन विभाग ने यह भी बताया कि क्षेत्र में हाथियों के दल के विचरण को लेकर समय-समय पर मुनादी की जाती है, लेकिन इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक कहां हुई, इसकी जांच की जाएगी.

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidW55yzyH1M1z32Cp0TZdQo2Ge8nEgx8aZBseaHiBQ0F8BfLycyk3l8ZzD59v_8J99grCr0V3jKxsi7iAQhh_5qGxs0wmHiq_CUr9VRoZeNiQcu6eJ3D8UBy12ROjIhP3D5vfrjbVoOXAvsHta6pbtshoffnfoIW_pzpYlZX8r0TBem8g653dpyECcl8k/s72-c/32.jpg"}

No comments