Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर वर्षभर चलने वाले समारोह का किया शुभारंभ

   जशपुर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में हुआ लाइव प्रसारण रायपुर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से रा...

यह भी पढ़ें :-

  

जशपुर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में हुआ लाइव प्रसारण

रायपुर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में वर्षभर चलने वाले समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर देशभर में एक साथ “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन हुआ, जिससे राष्ट्रभक्ति और एकता का उत्साहपूर्ण वातावरण बना। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर “वंदे मातरम्” पर आधारित विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देश के सभी जिलों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में किया गया। इसी क्रम में जशपुर जिले में कलेक्टरेट और जिला पंचायत कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन किया। कलेक्टरेट में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रोहित व्यास, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला पंचायत कार्यालय के कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू और अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह एक मंत्र, एक ऊर्जा और एक दृढ़ संकल्प है। आज़ादी के आंदोलन से लेकर आज तक यह गीत भारतीयता की पहचान रहा है। उन्होंने माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जब भी तिरंगा फहरता है, हर भारतीय के हृदय से “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” का स्वर गूंजता है।
विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि “वंदे मातरम्” ने आज़ादी के आंदोलन के समय लाखों देशभक्तों के भीतर जोश और बलिदान की भावना जगाई थी। उन्होंने कहा कि आज यह हमारा कर्तव्य है कि आने वाली पीढ़ियों को इस राष्ट्रगीत के महत्व और इसके ऐतिहासिक योगदान से परिचित कराया जाए, ताकि उनमें भी वही राष्ट्रभक्ति और समर्पण की भावना जागृत हो सके।

वर्षभर चलेगा “वंदे मातरम् महाअभियान” — चार चरणों में होगा आयोजन
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक पर्व पूरे वर्ष भर चार चरणों में मनाया जाएगा–
पहला चरण 7 से 14 नवम्बर 2025, दूसरा चरण 19 से 26 जनवरी 2026, तीसरा चरण 7 से 15 अगस्त 2026 (हर घर तिरंगा अभियान के साथ) और चौथा चरण 1 से 7 नवम्बर 2026 तक चलेगा।

इस अवधि में प्रदेश के सभी जिलों, जनपदों, ग्राम पंचायतों और शिक्षण संस्थानों में “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध-वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर निर्माण तथा देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियाँ आयोजित होंगी।
राज्यभर में “वंदे मातरम् ऑडियो-वीडियो बूथ” भी स्थापित किए जाएंगे, जहाँ नागरिक अपनी आवाज़ में यह गीत रिकॉर्ड कर पोर्टल पर अपलोड कर सकेंगे। यह अभिनव पहल लोगों को अपने तरीके से राष्ट्रप्रेम व्यक्त करने का अवसर देगी और राष्ट्रीय एकता के इस अभियान को जनआंदोलन का स्वरूप प्रदान करेगी।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjNKo1-6lJ7ctSMV86gy5TR6ng_Lf6sMdBli3WSlTlJRFcw_MUvboxlVITEvxf-Mrw-xVdzPqoyiUakWuKWdyWrj-IkD57J3cBZgknNscLDVtkWagYa79Uec5djwuyyEwNUgq70ow7SK_wrJMhoNL8Ssarfr5pLlrgPOdIiJqpkqZS4Lf2NZOYsbLvGcyc/s72-c/17.jpg"}

No comments