अदम्य साहस और निःस्वार्थ कार्य करने वाले बच्चों को मिलेगा सम्मान रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अदम्य साहस, शौर्य, वीरता और बुद्धिमत्ता ...
अदम्य साहस और निःस्वार्थ कार्य करने वाले बच्चों को मिलेगा सम्मान
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अदम्य साहस, शौर्य, वीरता और बुद्धिमत्ता का परिचय देने वाले बच्चों को सम्मानित करने हेतु प्रतिष्ठित “राज्य वीरता पुरस्कार” के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार उन बालक-बालिकाओं को समर्पित है, जिन्होंने किसी विशेष घटना में निःस्वार्थ भाव से किसी जीवन को बचाने या गंभीर क्षति से संरक्षित करने का साहसिक कार्य किया हो।
पुरस्कार के लिए पात्रता में आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम होना अनिवार्य है तथा घटना की अवधि 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच की होनी चाहिए। चयनित बच्चों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन 20 दिसंबर 2025 तक संबंधित जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा कर सकते हैं। पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgwcd.gov.in पर उपलब्ध है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjwB0yq__zq4O1pDtIkMmz3wl6lJw8D5d6AabF-MUP-F5JgeNPSW9-CexEPerWe3oBYeYgWzupQUboUkf2s3rE1t7E9Xc2t3siYTkYHOP7KnutayZvWZzLWfqFmE_qL7O1GhXH8LgrldRjmED3CET_BlwkaGOsE2KqyRn3ZvnBmnmxT75Bn2i2qVQb0rlE/s72-c/7.jpg"}.jpg)



No comments