Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

जशपुर में सड़कों की सूरत निखर रही— 4 करोड़ 50 लाख की लागत से बी.टी. पेच रिपेयर कार्य तेज़ी से जारी

    रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सड़क अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जशपुर जिले में सड़कों के बी....

यह भी पढ़ें :-

  

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में सड़क अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत जशपुर जिले में सड़कों के बी.टी. पेच रिपेयर कार्य तेजी से जारी हैं। लोक निर्माण विभाग, जशपुर द्वारा जिले में कुल 220.70 किलोमीटर लंबाई की सड़कों के मरम्मत एवं रखरखाव हेतु 4 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जा रहा है। सरईपानी–बगीचा मार्ग के 17 किलोमीटर और दोदरअम्बा–ढुलूकोना मार्ग के 4 किलोमीटर, इस प्रकार कुल 21 किलोमीटर सड़क का बी.टी. पेच रिपेयर कार्य 5 नवम्बर 2025 तक पूरा कर लिया गया है।

शेष सड़कों के मरम्मत कार्यों को दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन कार्यों के पूरा होने से जिले में सड़क सुविधा और बेहतर होगी तथा ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में आवागमन सुगम बनेगा।
जशपुर में सड़क मरम्मत कार्यों की यह पहल न केवल स्थानीय नागरिकों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को भी नई गति प्रदान करेगी।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgjGf33c__kgDMfCwGzM5aZSUWy37M0JjQvhSBIdduIGRj2cQLvg8psXAwIq3fhtwk_hyphenhyphenzrR9fxyC3Bgg4DDkGpg2Qqwrpe8sU-CU8fH7-C-u4ox0p7u799ROrMwvDpkQD5XVfV64OGDLyzoHKbJpB67J6cLgGYgoWblsyyBSilbcji8L7F7m8LH5zGQfc/s72-c/22.jpg"}

No comments