Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

योगी सरकार का श्रमिक परिवारों के लिए विवाह सहायता राशि अब 85,000 रुपये तक मिलेगी

  लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ  सरकार ने राज्य के निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में उल...

यह भी पढ़ें :-

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ  सरकार ने राज्य के निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक परिवारों को सामाजिक सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना है ताकि उनकी बेटियों का विवाह बिना किसी आर्थिक चिंता के संपन्न हो सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रमिक परिवार समाज की रीढ़ हैं और उनकी बेटियों के विवाह में सहायता देना सरकार का “कन्यादान” निभाने जैसा मानवीय दायित्व है। सरकार की यह पहल न केवल सामाजिक कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि यह श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार का प्रतीक भी है।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOZzVDXGINhnaC9r7kdXH15ewwdL4y3CUsh6eVbv9whec1KYCSk1zPmmkmHHonC4S-dTnRqt_kBzh7yIh-O27s3Xu72xQWD-HcdDksH7I5tfFEkx8vZglkGKGqHym5T07iX1EQxFcPvKJfmlJHDcMUhvVX7-jvV_16WIB6E9lZ5R2YNAlHqztn2gUnqRk/s72-c/8.jpg"}

No comments