रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कोरिया जिले के विकासखण्ड-खडगवां की सिंघत जलाशय योजना के बांध एवं नहर के जीर्णोंद्धार कार...
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा कोरिया जिले के विकासखण्ड-खडगवां की सिंघत जलाशय योजना के बांध एवं नहर के जीर्णोंद्धार कार्य हेतु 1 करोड़ 57 लाख 74 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं। सिंचाई योजना के प्रस्तावित कार्यों के पूरा हो जाने पर सिंचाई क्षमता 53 हेक्टयर के विरूद्ध 31 हेक्टयर क्षेत्र की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। सिंचाई योजना का कार्य कराने जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव गंगा कछार जल संसाधन विभाग अम्बिकापुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEivVxmmeeBN-S3za03j0OpTBY4y9xHX5CSA33QS96Y3LsP6GrGFpIQiE-Oopmv5XjU5sFaaFLXVKrGJAx8j8r1EkUtKN_kuprLG7LYU0JiaxqwDXDgCAfSHFe9N1dlnr-wdjH5nvXzM_33pQM8vt3-PDNjL0l8AAR0p_y1NjlCqgQMgRx-n78XcKJ4OayQ/s72-c/7.jpg"}.jpg)



No comments