रायपुर । मनरेगा से निर्मित एक छोटी-सी डबरी ने किसान हिरमाराम के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया है। डबरी बनते ही पहली ही बारिश का मौसम उनके ...
मनरेगा से 2 लाख 94 हजार रुपये की स्वीकृति से बनाई डबरी
सुकमा जिले में कलेक्टर और जिला सीईओ के मार्गदर्शन में शासकीय योजनाओं का प्रभाव तेजी से दिखाई दे रहा है। जनहित को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन आजीविका से जुड़ी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचा रहा है। ग्राम पंचायत रामाराम के किसान हिरमाराम, जिनके पास केवल 2 एकड़ जमीन है, पहले सिर्फ बारिश के दिनों में ही खेती कर पाते थे। सिंचाई की सुविधा न होने से बाकी समय खेत खाली रहते थे और परिवार की आय भी बहुत कम थी। ग्रामसभा में जब उन्हें मनरेगा के तहत डबरी निर्माण की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत आवेदन किया। ग्राम पंचायत ने 2 लाख 94 हजार रुपये की स्वीकृति देकर निर्माण कार्य शुरू कराया।
डबरी बनने से नियमित आमदनी का साधन मिला
हिरमाराम खुशी से बताते हैं कि पहले उनकी आय सिर्फ खेती पर निर्भर थी, लेकिन डबरी बनने से उन्हें नियमित आमदनी का नया साधन मिल गया है। वे कहते हैं कि मनरेगा ने मुझे आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का दिल से धन्यवाद करता हूं। यह डबरी अब उनके परिवार की खुशहाली का स्थायी आधार बन चुकी है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKn2GiGEsnptWqNWr4QWmCUlf6rhmU_soXlCedkZjm0t-BA9BEggzsuZ7nfnN6XW8stdH965R6B9sMviioRrkUtby9WZl4U7J9GcSPUOS8z6zZdb_unKA8IND8pzrD84H-CkznDrkFcl3ML3iDfbqKemJspyiBgsqVOBt1nB96Cx8eW2X7oKLWOUh1_Kw/s72-c/23.jpg"}.jpg)



No comments