ग्वालियर। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से 25 से 30 दिसंबर तक प्रस्तावित 69वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजन से पहल...
ग्वालियर। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से 25 से 30 दिसंबर तक प्रस्तावित 69वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजन से पहले ही अव्यवस्था का शिकार हो गई, जहां देश भर की टीमें स्केटिंग के लिए आने वाली हैं वह कार्यक्रम अब सवालों के घेरे में है। यह मामला तब उजागर हुआ जब प्रतियोगिता से पूर्व आयोजित किया जाने वाला प्रशिक्षण शिविर में अव्यवस्थाएं होने पर बाहर से आए कई खिलाड़ी बिना अभ्यास किए वापस लौटने को मजबूर हो गए। दरअसल, 20 दिसंबर से मध्य प्रदेश स्केटिंग टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना था, लेकिन आयोजकों ने न तो इसकी सूचना खिलाड़ियों को दी और न ही ठहराव व भोजन जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की। अन्य जिलों से चयनित खिलाड़ी निर्धारित तिथि पर ग्वालियर पहुंचे, लेकिन शिविर स्थल पर न तो अभ्यास सत्र मिला और न ही रहने की कोई व्यवस्था। हालात से निराश होकर अधिकांश खिलाड़ी वापस लौट गए।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgW4T2dqqJ8nI4AcJQUPsDK2YkVU4RWy3m_GIjibwyxDW9Ce64XpAfAFG_BgBOFc8iz9is18eibG-EeSakfLY2uE66Hny_Nh209L3tDIm9K4FsE5kQ0P0q7w7CQSgamOhaB9GiOmzZvZuMbUrFSjGbxasagt8iai8N7ohxdJxnoAGnKXIk97qaCyeQdrmQ/s72-c/9.jpg"}.jpg)



No comments