Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

कभी बोल्डनेस से मचाती थी तहलका, आज बदल गया Jhalak Dikhla Ja एक्ट्रेस का पूरा लुक

   नई दिल्ली। 90 के दशक के अंत के बाद से हिंदी सिनेमा में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इंडस्ट्री में बोल्ड कंटेंट वाली मूवीज का निर्माण शुरू ...

यह भी पढ़ें :-

  

नई दिल्ली। 90 के दशक के अंत के बाद से हिंदी सिनेमा में बड़ा बदलाव देखने को मिला। इंडस्ट्री में बोल्ड कंटेंट वाली मूवीज का निर्माण शुरू हो गया है। सुपरस्टार इमरान हाशमी के आगमन के बाद इसमें तेजी आई। इस दौरान उनके साथ स्क्रीन पर बहुत सारी एक्ट्रेसेज किसिंग सीन देती दिखीं। लेकिन उनमेंं से सबसे अधिक लोकप्रियता एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) ने हासिल की।

जी हां ये वही उदिता है, जो अक्सर मूवी के झलक दिखला जा गाने में नजर आई थीं। रातोंरात स्टार बनने वाली ये अभिनेत्री आज गुमनामी के साये में है और एक्टिंग छोड़कर ये काम कर रही है।


बदल गया उदिता गोस्वामी का लुक

19 साल की उम्र में बतौर एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। शुरुआत में ही उन्होंने ये साबित कर दिया है कि बड़े पर्दे पर वह बोल्ड अवतार दिखाने से बिल्कुल भी नहीं कतरातीं।

इमरान हाशमी स्टारर फिल्म अक्सर और जहर में उनका हॉट लुक प्रमाण मिला, जिनमें उन्होंने भर-भर के किसिंग और इंटीमेट सीन्स दिए। मौजूदा समय में अब उदिता गोस्वामी का लुक एक दम से बदल गया है।

इसका अंदाजा उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद इन लेटेस्ट तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। 41 वर्षीय उदिता अब फिल्मों में काम नहीं करती हैं और बतौर डीजे आर्टिस्ट उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। 

दो बच्चे की मां हैं उदिता

बॉलीवुड छोड़ने के बाद उदिता गोस्वामी ने फिल्म निर्देशक मोहित सूरी के साथ साल 2013 में शादी रचाई। उदिता दो बच्चों की मां हैं, जिनमें बेटी देवी और बेटा कर्मा सूरी का नाम शामिल है। अपने करियर के साथ-साथ उदिता गोस्वामी फैमिली को काफी टाइम देती हैं। अपने परिवार के साथ उदिता मुंबई में रहती हैं।

इन मूवीज के लिए फेमस उदिता

उदिता गोस्वामी ने बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में करीब 1 दशक तक राज किया था। बैक टू बैक मूवीज में अपने ग्लैमर्स अंदाज से उन्होंने रातोंरात स्टारडम हासिल कर लिया। लेकिन जब उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करना बंद कर दिया तो उन्होंने इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया। उनकी पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-

  • पाप

  • जहर

  • अक्सर

  • दिल दिया है

  • फॉक्स 

  • चेज

मालूम हो कि आखिरी बार बतौर अभिनेत्री उदिता साल 2012 में आई फिल्म डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई में दिखाई दी थीं।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiGNt5XrffXSKLZuWPER-2ymrkQmEtslzG4CwZRGSB6eIqF-zU59e4cuk-J6rd5YgdXGczNNZ4MFs6tN-KajrAfKJJykgrp1GZeH9ph7vY6qdziCNJwYPN-6HS6m8RvRxEX428sN0ZWDj0hAmWM7gl95_3qVzPZ2hC4sYIl2DbQXsbL-7sThFpiV2iOr4A/s72-c/6.jpg"}

No comments