Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

Ro-Ko का विजय हजारे ट्रॉफी में जलवा

   नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, एक बार फिर घरेलू क्रिकेट के मैदान पर साथ नजर आ रहे हैं। ट...

यह भी पढ़ें :-

  

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, विराट कोहली और रोहित शर्मा, एक बार फिर घरेलू क्रिकेट के मैदान पर साथ नजर आ रहे हैं। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह चुके ये दोनों दिग्गज अब केवल वनडे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। यही कारण है कि सालों बाद ये दोनों दिग्गज विजय हजारे ट्रॉफी (लिस्ट ए) में अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलते दिख रहे हैं, जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच सातवें आसमान पर पहुंच गया है। जहां विराट कोहली अपनी टीम दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा मुंबई की कप्तानी की कमान संभाले हुए हैं। मैदान पर उतरते ही दोनों ने शतकीय पारियां खेलकर यह साबित कर दिया कि उनका क्लास आज भी बरकरार है।

{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjCWrZvYNt5re8Q_CCqA2UfzVA_h9B5Um4f1L2QHmKVmX4tJWOclKaSpkVUUpssdIDrqG9qRHCx8o9Y5Utob4B0bda_CkuuMo0Nm8Ua33O9T5RC5YMagkEfUI4HzRN75moPPpXE2yEPcjElZKTe_fB6dLqZNXar4rX78jWdpPMz4wFbWu4Ph5_RNMXgDME/s72-c/9.jpg"}

No comments