रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 02 से 09 ज...
रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष में खाद्य
नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा 02 से 09 जनवरी, 2026 तक
चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता के रूप मना रहे हैं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रजत जयंती सप्ताह में 02 से 09
जनवरी, 2026 तक प्रदेश के सभी जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकान में रजत
जयंती चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रजत जयंती चावल उत्सव के दौरान
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में माह जनवरी का खाद्यान्न वितरण के
साथ ही विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ-साथ
राशनकार्डधारियों एवं आम नागरिकों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक
किया जा रहा है।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgDNjETlN-BfCr4aGq_wtbv4H8fkwYA6OhT3gF0t0yBbOcKV9I6GEZVojoL1uG8W_GetpJRKJooyOK4lgYThHIH3DiijZ0aW09BYzEkfkt2SriSb0huftqFO21089WvhbiWAXqctQ_L4-APf3sloUAVPTGBWdq_ONksjCpnqzt8qAiBDAcH2aaRXtHkkIo/s72-c/18.jpg"}
.jpg)



No comments