रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज नवा रायपुर, सेक्टर-24 स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श...
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज नवा रायपुर, सेक्टर-24 स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास, सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों पर सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री साय ने केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें राजकीय गमछा, बस्तर दशहरा पर आधारित कॉफी टेबल बुक तथा बेल मेटल से निर्मित स्मृति-चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा एवं पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgDnZAmvxu4r8SsAQRJ4YWUziK5bbCn0bulJaA2BA_TGwBs4-IaLxYiPUs5qtvmhKF0J-cFKCmd3hZ098cKFN6YSWUYkQeH86kjEnADohyUK0H2z9oY7w9HHF8g495fGvIw4RK7jwoxp_358DTiEowBz0xDtItcIiOF8v95AjhgJAvKPqPoRcwElf9kXd8/s72-c/2.jpg"}.jpg)



No comments