रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां लोकभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ...
रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज यहां लोकभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा है कि महात्मा गांधी ने मातृभूमि की सेवा के लिए सर्वस्व अर्पित कर दिया। उनके आदर्श एवं विचार देश सहित पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। लोकभवन के अधिकारियों- कर्मचारियों ने भी गांधी जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgo0xqrNVEgCwFoiktBCXy-3oYMUFwvZwPg5YtMCSpDrSYlyZRNcIesMSqKcTDFnpLnYBTXkcjTpLWKG4Sj5J-mtg87I9Kcixaiuh5AYrUPmDeKZ1O8rL9DWYVuzl6PQNm55bhTJytXj-4vaZYfTBvO85S_rsHAT60uWq4nMH345B-727Vd6YtXfpyjyNo/s72-c/6.jpg"}.jpg)



No comments