मुबंई। गणतंत्र दिवस के मौक़े पर जॉन अब्राहम ने अपनी फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है और इसी के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर इस ...
मुबंई। गणतंत्र दिवस के मौक़े पर जॉन अब्राहम ने अपनी फ़िल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है और इसी के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर इस साल के पहले बड़े मुकाबले की घंटी बज गयी है, क्योंकि ईद पर जॉन की सीधी टक्कर सलमान ख़ान से होगी, जो पहले ही अपनी फ़िल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को ईद पर रिलीज़ करने का एलान कर चुके हैं।
जॉन ने 26 जनवरी को एक ख़ास तस्वीर के साथ फ़िल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की। इस तस्वीर में जॉन तिरंगा लहराते नज़र आ रहे हैं। जॉन ने ट्वीट में लिखा- तन मन धन से बढ़कर जन गण मन। सत्यमेव जयते 2 की टीम सभी को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद देती है। आपसे सिनेमाघरों में 14 मई 2021 को ईद पर मुलाक़ात होगी। सत्यमेव जयते 2 का निर्देशन मिलाप ज़वेरी ने किया है। यह एक्शन फ़िल्म है, जिसमें जॉन वीरेंद्र राठौड़ के किरदार में दिखेंगे। फ़िल्म में दिव्या खोसला कुमार फीमेल लीड रोल में हैं। सत्यमेव जयते के इस सीक्वल में मनोज बाजपेयी भी नज़र आएंगे।
No comments