प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan) के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलते है. ये रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती ह...
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan) के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये मिलते है. ये रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. अब उसकी 7वीं किस्त की रकम लोगों के खाते में पहुंची है. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मार्च 2021 तक 11 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये ट्रांसफर करने की योजना है. इसमें से अभी 9,41,90,188 किसानों के खाते में 2000 रुपये की सातवीं किस्त पहुंच चुकी है. 1.6 करोड़ किसान बाकी है. इसीलिए सरकार ने बाकी की रकम ट्रांसफर करने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. जिन लोगों का आधार वैरिफिकेशन पूरा हो चुका है उनके खाते में मार्च तक रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी.
सबसे पहले आपको देखना चाहिए कि कहीं कोई जानकारी तो गलत नहीं दे दी है. फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद Benificary status पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं. अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं. अगर आपका आवेदन किसी डॉक्युमेंट (आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता) की वजह से रुका है तो वह डॉक्युमेंट भी ऑनलाइन अपलोड भी कर सकते हैं
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की ऑफीशियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) है. बेवसाइट को लॉग इन करना होगा. इसमें दिए गए ‘ Farmers Corner’ वाले टैब में क्लिक करना होगा.
अगर आपने पहले आवेदन किया है और आपका आधार (Aadhaar) ठीक से अपलोड नहीं हुआ है या किसी वजह से आधार नंबर गलत दर्ज हो गया है तो इसकी जानकारी इसमें मिल जाएगी.फार्मर कॉर्नर में किसानों को खुद को ही पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड करने का भी विकल्प दिया गया है.
इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है. आपके आवेदन की स्थिति क्या है. इसकी जानकारी किसान आधार संख्या/ बैंक खाता/ मोबाइल नंबर के जरिए मालूम कर सकते हैं.
जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
No comments