आज गणतंत्र दिवस के मौके पर nCore गेम्स ने FAU-G गेम को लॉन्च कर दिया है. इस गेम के लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दि...
आज गणतंत्र दिवस के मौके पर nCore गेम्स ने FAU-G गेम को लॉन्च कर दिया है. इस गेम के लॉन्चिंग की जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दिया है. इसके साथ कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें गेम की थीम के बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर भी इस गेम के काफी चर्चे हैं. मेड इन इंडिया इस गेम ने अब तक गेमर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया है.
FAU-G गेम के टीजर में लद्दाख घाटी के गालवान घाटी को दिखाया गया है, जहां चीन और भारत के सैनिको के बीच हाथापाई हुई थी. इस टीजर में भारतीय सैनिकों को दुश्मनों से लड़ते दिखाया गया है. गेम का पहला ट्रेलर लॉन्च होने के बाद सभी काफी उत्साहित थे, ऐसे में गलवान घाटी की जंग उन गेमर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रही है जिन्होंने इस गेम को खेलना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये गेम सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी FAU-G के डाउनलोड लिंक को शेयर किया है.
गेमर्स की मानें तो ये गेम सिर्फ गलवान वैली पर ही आधारित है जहां आपको चीनी सैनिकों से लड़ना होता है. ऐसे में गेमर्स को ये गेम काफी पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि एक बेस्ट गेम है जिसे छोटे बच्चे भी खेल सकते हैं. गेमर्स की मानें तो फिलहाल FAU-G किसी भी हाल में पबजी का रिप्लेसमेंट नहीं है. कई लोगों को जहां FAU-G काफी पसंद आ रहा है, वहीं कई लोग इसका खूब मजाक उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गेम से जुड़े मीम्स और जोक्स जमकर छाए हुए हैं. लोग इनपर अपने कमेंट और रिएक्शन भी कर रहे हैं.
No comments