Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान एवं मंत्री स्वेच्छानुदान की स्वीकृति से जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन की अनुशंसा पर दो लाख पन्द्रह हजार रूपये की राशि हितग्रहियो को वितरित

  *जगदलपुर । आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे एवं जीवन यापन  में आना रहीं समस्याओं को जानकार विधायक जगदलपुर संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर म...

यह भी पढ़ें :-

 


*जगदलपुर । आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे एवं जीवन यापन  में आना रहीं समस्याओं को जानकार विधायक जगदलपुर संसदीय सचिव रेखचंद जैन की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा की स्वीकृति से नगरनार निवासी प्रमिला कश्यप पति स्वर्गीय जगबंधु कश्यप को अकस्मात पति एवं पुत्र की मौत के बाद स्वयं इलाज एवं बच्चे की अच्छी शिक्षा के लिये एक लाख रूपये की राशि का चेक प्रदान विधायक रेखचंद जैन ने आज किया*


*इसी तरह जगदलपुर निवासीश्रीमती उमा पति श्री श्याम सुन्दर,श्री दयादान पिता श्री दया पातन,श्री विनोद ध्रुव पिता श्री गोपाल ध्रुव श्री जोशी मार्को पिता श्री मन्नु मार्को श्री युवराज जोशी पिता धर्मेश जोशी श्रीमती मीना यादव पति श्री विनय यादव श्रीमती निर्मला चौहान पति श्री रामचंद्र श्री कुलदीप पिता रणबीर श्री मनमोहन पिता श्री सेवा सिंह श्री निर्मल पिता श्री राजी श्री शिवा पिता श्री जगमोहन श्री मोतीलाल पिता श्री देवीदीन श्रीमती करुणा मिश्रा पति श्री कमलेश मिश्रा श्री विरेन्द्र चौहान पिता श्री टी आर चौहान श्री मतेश पिता मार्को श्री मनोज गुप्ता पिता श्री अवधेश गुप्ता सहित  ग्राम कस्तूरी की बुजुर्ग महिलाओं  को पाँच पांच हज़ार की राशि जीवन यावन के लिये श्रीमति चंदा , श्रीमति सावित्री , श्रीमति ललिता , श्रीमति टीकावती , श्रीमति बालमति , हीरावती , रामा पति नंदलाल को पाँच पाँच हज़ार रूपये की  राशि का चेक वितरण किया*


*इस अवसर पर पार्षद विक्रम सिंह डांगी,विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा,जलंधर नाग, राजेंद्र बघेल ( सरपंच ) लक्षमण सेठिया, सोहन बेसरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे*

No comments