Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आनंद सिंह ने ऑक्सीजन मशीन खरीदकर मरीजों की सेवा में समर्पित की

  पंडरिया । *आनंद सिंह अपनी जनसेवा और राहतनीति के कार्य के लिए पंडरिया विधानसभा संहित कबीरधाम जिले में जाने जाते हैं, इनका काम ही इनकी पहचान...

यह भी पढ़ें :-

 


पंडरिया । *आनंद सिंह अपनी जनसेवा और राहतनीति के कार्य के लिए पंडरिया विधानसभा संहित कबीरधाम जिले में जाने जाते हैं, इनका काम ही इनकी पहचान बनती है, क्षेत्र के लोग इनसे काफी उम्मीदें रखते हैं, इन्ही उम्मीदों को कायम रखने के लिए आनंद सिंह क्षेत्र की सेवा में अग्रसर रहते हैं*


*इस मशीन की खासियत यह कि ये मशीन बिना किसी अन्य चीजों की आवश्यकता के बगैर लगातार मरीज को ऑक्सीजन दे सकती है।*


*आज आक्सीजन मशीन की टेस्टिंग पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में BMO , डॉक्टर जेम्स और हॉस्पिटल स्टाफ की मौजूदगी में की गई, ऑक्सीजन मशीन लगाने से पहले स्टाफ के एक व्यक्ति काऑक्सीजन लेवल 91 था फिर महज 4 मिनट में ही उनका ऑक्सीजन लेवल 98 हो गया, ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन का परीक्षण सफलता पूर्वक किया गया।*

*इस मशीन के परीक्षण के समय नगरपंचायत पंडरिया स्टॉप और सी.एम.ओ. लालजी चंद्राकर भी उपस्थित थे*


*यह मशीन पंडरिया नगर की जनता के लिए घर पहुंच सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी, अगर किसी को भी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो वह पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के दिए गए नाम व नम्बरों से सम्पर्क कर ऑक्सीजन मशीन की सेवा प्राप्त कर सकता है।*


*आज ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीन के परीक्षण देते समय जनसेवक आनंद सिंह जी के साथ न.पं. CMO , अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड जी, मजदूर इंटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजू तिवारी जी, न.पं. के सभापति गण शंकर राव जी, श्यामू धुलिया जी, राजकुमार अनंत जी, चन्दन मानिकपुरी जी, पार्षद लाला यादव जी, मोनू तिवारी जी, ललित देवांगन जी, नितिन जैन जी उपस्थित रहे।* 


*ऑक्सीजन मशीन उपयोग हेतु सम्पर्क करें। 👇*


*विशाल शर्मा 9981391382,*

*संजू तिवारी 9752104412*

*शिव गायकवाड 8085510639, शंकर राव 9993248887, श्यामू धुलिया 9981847354*

*राजकुमार अनंत 8770138324, चन्दन मानिकपुरी 6263939624, लाला यादव 6265146544, मोनू तिवारी 8349454442, ललित देवांगन 9981556778,*

*नितिन जैन 8319416807, आकाश सिंह 975261696*


No comments