Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गांव गांव शहर शहर लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने निकले संसदीय सचिव

  *जगदलपुर/  लॉकडाउन वजह से गरीब परिवारों पर आज रोटी रोटी को लेकर गंभीर समस्या पड़ी है  वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार कोई भी व्...

यह भी पढ़ें :-

 


*जगदलपुर/  लॉकडाउन वजह से गरीब परिवारों पर आज रोटी रोटी को लेकर गंभीर समस्या पड़ी है  वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा अनुसार कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये इसी के मद्देनजर संसदीय सचिव एवं जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन  द्वारा चरणबद्ध तरीके से नि:सहाय लोगों को भोजन सामग्री एवं मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में श्री जैन  द्वारा  ग्रामीण एवं शहर के कई वार्डों मैं भ्रमण कर राहत सामग्री प्रदान की गई जिसमें ग्राम आमागुड़ा, मारकेल-01, मार केल-02, खूँटपदर, खमार गांव, उपनपाल और करणपुर सहित  बंजारा परिवारों,स्वच्छता दीदियों,एवं अब्दुल कलाम वार्ड, महारानी वार्ड, वीरसावरकर वार्ड, लाल बहादुर शास्त्रीवार्ड  के लोगो को राहत मिल सकी*

*श्री जैन द्वारा लगातार ग्रामीणो को वैक्सीनेशन लगाने कीअपील की जा रही हैं साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा मई और जून माह का राशन निशुल्क किया जा रहा है*



*श्री जैन द्वारा आज ग्राम पंचायत आमागुडा एवं बम्हनी  ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव  को ग्राम के मंडई त्यौहार और खेलकूद गतिविधियो के लिए 2-2 लाख रुपए  का चेक भी प्रदान किया गया*


*जनपद सदस्य जीशान कुरैशी, विकास दुग्गड़, भगत सरपंच शौभाराम, लक्ष्मी भारद्वाज, बलराम कुक्डु सरपंच, रजनी नाग सरपंच, संदीप डेनियल,राय वाली नाग सरपंच, सिरो नाग, लैखन  गोयल सरपंच, पुर्षोतम कश्यप उपसरपंच, कामिनी नागेश, संजय नाग उपसरपंच, पूरन बघेल ,सचिव गजेन्द्र देवांगन, रघुराज सिह, खूब चंद सेठिया, उदय देवांगन. सुश्री मीणा सिह,धीरज महंत सहित पंच गण उपस्तिथ रहे*

No comments