टोक्यो। ओलिंपिक में मेडल राउंड के दूसरे दिन का खेल जारी है। बैडमिंटन में शटलर पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया। रोइंग (नौकायन...
टोक्यो। ओलिंपिक में मेडल राउंड के दूसरे दिन का खेल जारी है। बैडमिंटन में शटलर पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया। रोइंग (नौकायन) से भी अच्छी खबर आई है। पुरुषों के लाइट वेट डबल्स स्कल्स इवेंट में अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी रेपचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है। बॉक्सिंग में इस समय 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एमसी मेरीकॉम चुनौती पेश कर रही हैं।
टेबल टेनिस में भारत की मनिका बत्रा विमेंस सिंगल्स में दूसरे राउंड में यूक्रेन की मारग्रेटा पेसोत्सका को हरा दिया। मनिका ने 2 गेम से पिछडऩे के बाद यह मैच 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7 से जीता।पेसोत्सका 20वीं रैंकिंग की खिलाड़ी थी।बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद और रियो की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने ग्रुप जे के मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हरा दिया। सिंधु ने यह मैच सिर्फ 28 मिनट में खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 पॉइंट भी अपने नाम किए।
No comments