जगदलपुर । छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर के धनपुंजी में नगरनार पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ...
जगदलपुर । छत्तीसगढ़-ओड़िसा बॉर्डर के धनपुंजी में नगरनार पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ओड़िसा से ट्रक में गांजा लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए हरियाणा में बेचने ले जा रहा था। वहीं गांजा तस्करी की पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 15 लाख रुपए का 300 किलो गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कच्चे आम के नीचे रखा था गांजा
नगरनार पुलिस के अनुसार हरियाणा का रहने वाला 20 साल का इसुब खान अपनी ट्रक में प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरकर ओड़िसा से ला रहा था। जो छत्तीसगढ़ होते हुए सीधे हरियाणा जाने वाला था। ट्रक में नीचे 300 किलो गांजा और ऊपर कैरट में कच्चा आम भरकर रखा हुआ था, ताकि इसपर किसी की नजर न पड़े। वहीं ओड़िसा बॉर्डर पार कर तस्कर जैसे ही छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया, तो धनपुंजी के फारेस्ट नाका के पास नगरनार पुलिस ने नाकेबंदी कर तस्कर को पकड़ा।
नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इसुब खान के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में ASI सुधराम नेताम, मीना यादव, प्रधान आरक्षक रैनू राम मौर्य, सैन सिंह सलाम, आरक्षक अनंत राम बघेल, दुलारू आडिल, दुखसिंह नरेटी, लक्ष्मीश्वर नाग व सहायक आरक्षक जोगा कश्यप व मनोज कश्यप भी शामिल थे।
No comments