Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

डेढ़ लाख के अफीम के साथ किराना दुकान संचालक गिरफ्तार

  रायपुर । नशे के धंधे में कुछ लोग इस कदर डूबे हैं कि इन्हें कार्रवाई का कोई डर ही नहीं है। शहर की एक किराना दुकान में साबुन, तेल, बिस्किट, ...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर । नशे के धंधे में कुछ लोग इस कदर डूबे हैं कि इन्हें कार्रवाई का कोई डर ही नहीं है। शहर की एक किराना दुकान में साबुन, तेल, बिस्किट, अनाज के साथ अफीम बेची जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस की टीम ने जांच की। खमतराई इलाके के गोंदवारा में बुधवार की बीती रात पुलिस की टीम ने दबिश दी। अफसरों ने पाया कि मुकेश साव नाम के इस दुकानदार के पास अफीम है। फौरन इसे नशे के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ में अब तक अफीम की बिक्री के कई मामले सामने आ चुके हैं। नशे का ये नया धंधा अब प्रदेश में पैर पसार रहा है।

इशारों में समझ जाता था ग्राहक की बात
दुकानदार अफीम बेचने का काम बड़ी ही होशियारी से कर रहा था। किसी भी नए ग्राहक को वो अफीम नहीं बेचता था। पुराने ग्राहक और ऐसे लाेग जो किसी के कहने पर उसकी दुकान में जाते उन्हीं ही अफीम दी जाती रही। ग्राहक के हाव-भाव और इशारों से वो समझ जाता था कि इस ग्राहक को किराना सामान नहीं बल्कि कुछ और ही चाहिए। मगर मुखबीरों ने इसकी खबर पुलिस को दे दी और मुकेश गिरफ्तार हुआ।

गुरुवार को पुलिस ने मुकेश कोर्ट में पेशकर जेल भेजा। इसके पास से डेढ़ लाख की अफीम मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कई महीनों से मुकेश साव अफीम बेचने का काम कर रहा है। पुलिस को शक है कि पंजाब के किसी गैंग के साथ मिलकर दुकानदार ये काम कर रहा होगा। कुछ स्थानीय संदिग्धों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। दरअसल अफसरों ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे रखा है कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखें। खमतराई थाने की टीम भी इस केस में आगे की जांच के बाद और खुलासे कर सकती है। रायपुर और जगदलपुर से मिले अफीम के धंधेबाज तीन महीनले पहले जगदलपुर की पुलिस ने अफीम बेचने वालों को पकड़ा था। बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि राजस्थान का रहने वाला मनीष कुमार चांडक, बोधघाट का सुजीत उर्फ भोलू विश्वकर्मा को पुलिस ने पकड़ा था। इन दोनों के पास से 230 ग्राम अफीम, 2 मोबाइल , नगद राशि - 14,000 रूपये बरामद किए गये हैं। अफीम की कीमत बाजार में 46 हजार बताई गई। रायपुर में अक्टूबर 2020 में पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़ा एक ने खुद का नाम शोभा सावलानी बताया। यह काशीराम नगर तेलीबांधा की रहने वाली है। दूसरी ने किरण चंदानी, अपना नाम बताया यह सेजबहार की रहने वाली है। इन औरतों ने बताया कि श्याम नगर तेलीबांधा निवासी सुंदर सिंह संधु इन्हें अफीम देता था, पुलिस ने तब इस युवक को भी पकड़ा था।


No comments