Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नकली नोटों की फैक्ट्री पकड़ाया -54 लाख के नोट और 1 करोड़ का कागज जब्त

  00 मास्टरमाइंड किराए के कमरे में नोट छापकर सोशल मीडिया की मदद से करता था सप्लाई भिलाई।  मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने भिलाई (छत्तीसगढ़)में...

यह भी पढ़ें :-

 


00 मास्टरमाइंड किराए के कमरे में नोट छापकर सोशल मीडिया की मदद से करता था सप्लाई

भिलाई। मध्यप्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने भिलाई (छत्तीसगढ़)में नकली नोट बनाने का कारखाना पकड़ा है। यहां से एक आरोपी को पकड़ा गया। उसके पास से 54 लाख रुपए के नकली नोट समेत नोट बनाने वाली सामग्री जब्त की है। पकड़ा गया आरोपी पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। वह 50 लाख रुपए के नकली नोट चला चुका है। इसके अलावा एक करोड़ रुपए के नकली नोट छापने की फिराक में था।
राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया, 26 जून को जीरापुर के इंदर चौराहे से शंकर व रामचंद्र नाम के दो लोगों को एक लाख रुपए के नकली नोटों के साथ पकड़ा था। दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर आगर जिले के आरोपी कमल यादव को पकड़ा। कमल यादव ने पूछताछ के बाद नोटों को छत्तीसगढ़ के भिलाई से लाना बताया गया। साइबर सेल की मदद से ऑपरेशन सीजी के तहत टीम को छत्तीसगढ़ भेजा गया। यहां भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस ने एक मकान से मास्टरमाइंड को पकड़ा।

No comments