रायपुर । छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती अज्ञात बुजुर्ग महिलाओं के पुनर्वास में किया ...
रायपुर । छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने मेकाहारा अस्पताल में भर्ती अज्ञात बुजुर्ग महिलाओं के पुनर्वास में किया सहयोग । दोनों वृद्ध महिलाओं को शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष स्मिता सिंह के सहयोग से मदर टेरेसा आश्रम में भर्ती कराया गया है ।द़ोनों ही महिलाएं कुछ भी बता पाने मे असमर्थ हैं । संस्था इसके पूर्व भी अनेक अज्ञात मनोरोगियों के पुनर्वास और उपचार में सहयोग कर चुकी हैं । संस्था ने साथ में मदर टेरेसा आश्रम को जरुरत के अन्य सामान भी दिए इसमें समाजसेवीविनोद छत्तीजा जी ने भी सहयोग किया । संस्था शीघ्र ही दो बुजुर्ग पुरुष मनोरोगी मरीजों के पुनर्वास के लिए प्रयासरत हैं । इस अवसर संस्था के सदस्य नीता विश्वकर्मा जी , रंजना ठाकुर उपस्थित थे । शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने मेकाहारा अस्पताल में कार्यरत नर्स रंजना ठाकुर जो इन महिलाओं का उपचार और विशेष ध्यान रख रही थी उनका आभार व्यक्त किया ।
No comments