रायपुर । राजधानी के सड्डू स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में अवैध वसूली के चलते कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। आमा सिवनी में रहने...
रायपुर । राजधानी के सड्डू स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में अवैध वसूली के चलते कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। आमा सिवनी में रहने वाले कथित राजनीतिक संगठन के लोगों के द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों के साथ में बदसलूकी और मारपीट की गई। बताया गया है कथित राजनीति संगठन से जुड़े लोगों के द्वारा शनिवार की दोपहर पहले शराब मांगने और देने के लिए दबाव बनाएगा जब प्लेसमेंट कर्मचारियों ने मना कर दिया इसके बाद स्थानीय लोगों ने गाली गलौज और फिर मारपीट की धमकी देते हुए कर्मचारियों पर हमला कर दिया गया। मारपीट का विरोध करने पर कर्मचारियों को अवैध रूप से कारोबार करने की धमकी देते हुए कुछ लोगों ने जबरन ऊपर शिकायत करने की बात कही गई। शराब दुकान में प्लेसमेंट कर्मचारियों पर लगातार अवैध वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसके पहले भी राजातालाब इलाके के स्थित दुकान पहुंच कर अवैध वसूली की कोशिश की थी, जब शराब दुकान के कर्मचारियों ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया तब उन पर हमला किया गया था एक बार और इसी तरह का मामला सामने आया है। इस मामले में आबकारी विभाग के अफसरों को सूचना दी गई है जिसके बाद से शराब दुकान में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि स्थानीय राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए लोगों के द्वारा शराब दुकानों में जबरिया दबाव बनाकर अवैधानिक कृत्य करने के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार इस तरह के मामले सामने आने पर आबकारी अमला भी परेशान है। सडडू के अंग्रेजी शराब दुकान में एक बार फिर से इस तरह की अवैध वसूली की कोशिश होने के बाद कर्मचारी दहशत में है। इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने स्थानी विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच कर अग्रिम कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
No comments