Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking :

latest

शराब की अवैध तस्करी पर पुलिस का शिकंजा :मध्यप्रदेश में बनी शराब को बस्तर में बेचने आए थे तस्कर

  जगदलपुर ।  जगदलपुर के भानपुरी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है...

यह भी पढ़ें :-

 


जगदलपुर । 

जगदलपुर के भानपुरी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 लग्जरी वाहनों में बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी होने वाली है। इसी सूचना के आधार पर भानपुरी थाना के जवानों ने मध्यप्रदेश में बनी शराब को बस्तर में बेचने आए तस्करों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमार्ग में नाकेबंदी कर पकड़ा

थाना प्रभारी राजेश मुरई के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर सालेमेटा में मुख्यमार्ग में पुलिस ने नाकेबंदी की थी। वहीं कोंडागांव की तरफ से आ रही एक कार CG-04-LL-7747 को पुलिस ने रुकवाया। इस कार में 4 लोग सवार थे, जिनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि पीछे एक डस्टर वाहन आ रही है, उसमें अंग्रेजी शराब है। जिसे बस्तर इलाके में बेचने ला रहे हैं। इनका काम रास्ता क्लियर करवाना था। इनसे पूछताछ के कुछ देर बाद उसी रास्ते से एक डस्टर वाहन आई, जिसमें चालक सहित कुल 2 लोग सवार थे।

पुलिस ने वाहन की डिग्गी की तलाशी ली। जिसमें मध्यप्रदेश में बनी 1400 नग गोवा अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 182000 रुपए की 252 लीटर शराब को जब्त किया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस कार्रवाई में भानपुरी TI समेत प्रधान आरक्षक नितेश मेश्राम, आरक्षक मनोज सुधाकर, सुखनाथ कश्यप, सहायक आरक्षक रघुनाथ कोर्राम सहित संदीप सलाम शामिल थे।


No comments