Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Dubai : दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाह पर जहाज में भीषण विस्फोट, धमाके से हिल उठा दुबई शहर

  दुबई (Dubai) में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल जेबेल अली बंदरगाह  पर एक मालवाहक जहाज में बुधवार देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ जिसस...

यह भी पढ़ें :-

 


दुबई (Dubai) में दुनिया के सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल जेबेल अली बंदरगाह  पर एक मालवाहक जहाज में बुधवार देर रात एक भीषण विस्फोट हुआ जिससे शहर के व्यावसायिक क्षेत्र के आसपास के इलाकों में इमारतें हिल गयीं. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में अरब प्रायद्वीप के पूर्वी हिस्से में स्थित सबसे व्यस्त जेबेल अली बंदरगाह पर एक जहाज में आग लग गयी. विस्फोट के बाद बंदरगाह से करीब 25 किलोमीटर दूर तक इमारतों और घरों की दीवारों में कंपन महसूस किया गया. उन्होंने बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

अमेरिका (America) के बाहर अमेरिकी युद्धपोतों के लिए भी यह सबसे व्यस्त बंदरगाह है. विस्फोट के करीब ढाई घंटे बाद दुबई नागरिक सुरक्षा दल ने बताया कि उन्होंने आग पर काबू पा लिया है और शीतलन प्रक्रिया जारी है. अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई फुटेज में दमकल कर्मी विशाल शिपिंग कंटेनरों में आग बुझाते नजर आ रहे हैं. दुबई के अधिकारियों ने कहा कि यह एक छोटा जहाज था, जिसमें 130 कंटेनर तक आ सकते हैं. धमाके के दौरान दुबई के निवासियों ने ऊंची इमारतों से घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर शेयर किया.

अभी तक इस धमाके से बंदरगाह को कितना नुकसान हुआ है और जहाज के आस-पास मौजूद कार्गो को कितनी क्षति पहुंची है. इस बात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में जले हुए कंटेनर, राख और बिखरे हुए मलबे को देखा जा सकता है. धमाके की तीव्र शक्ति और विजिबिलिटी को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ रखा गया था. दुबई के एक पुलिस कमांडर ने सऊदी के स्वामित्व वाले अल-अरबिया टीवी को बताया कि ऐसा लगता है कि आग ज्वलनशील सामग्री रखने वाले एक कंटेनर की वजह से लगी.

दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित गहरे पानी का बंदरगाह है जेबेल अली

दुबई मीडिया कार्यालय के महानिदेशक मोना अल-मैरी ने अल-अरबिया को बताया कि यह घटना दुनिया में कहीं भी हो सकती है और अधिकारी इसके पीछे की वजहों की जांच कर रहे हैं. दुबई के उत्तरी छोर पर स्थित जेबेल अली बंदरगाह दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित गहरे पानी का बंदरगाह है और भारतीय उपमहाद्वीप, अफ्रीका और एशिया से आने वाले कार्गो का संचालन करता है. ये बंदरगाह न केवल एक महत्वपूर्ण वैश्विक कार्गो हब है, बल्कि दुबई और आसपास के अमीरात के लिए एक जीवन रेखा है, जो आवश्यक आयात के लिए प्रवेश के बिंदु के रूप में कार्य करता है.


No comments