Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

योग पर स्टडी को मिशन मोड में आगे बढ़ाएं डॉक्टर्स, IMA के कार्यक्रम में बोले PM मोदी

  नई दिल्ली । नेशनल डॉक्टर्स डे  पर IMA के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप लोग योग पर स्टडी करते हैं...

यह भी पढ़ें :-

 


नई दिल्ली । नेशनल डॉक्टर्स डे  पर IMA के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप लोग योग पर स्टडी करते हैं तो पूरी दुनिया इसे गंभीरता से लेती है.क्या IMA इसे मिशन मोड में आगे बढ़ा सकती है.योग पर एविडेंस बेस्ड स्टडी को साइंटिफिक तरीके से आगे ले जा सकती है. एक प्रयास ये भी हो सकता है. योग पर स्टडी को इंटरनेशनल जनरल्स में पब्लिश किया जाए. ये स्टडीज़ दुनिया में डॉक्टर्स को अपने पेशेंट्स को योग के बारे में और जागरूक करने में मदद करेंगी.

पीएम मोदी ने कहा, इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए बजट का एलोकेशन दोगुने से भी ज्यादा यानि दो लाख करोड़ रुपए से भी अधिक किया गया. अब हम ऐसे क्षेत्रों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की एक क्रेडिट गारंटी स्कीम लेकर आए हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, इतने दशकों में जिस तरह का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर देश में तैयार हुआ था, उसकी सीमाएं आप भलीभांति जानते हैं. पहले के समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह नजरअंदाज किया गया था, उससे भी आप परिचित हैं.

कोरोना के चलते जान गंवाने वाले डॉक्टर्स को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा, आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है. ये पुण्य कार्य करते हुए देश के कई डॉक्टर्स ने अपना जीवन भी न्योछावर कर दिया. मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. डॉक्टर्स को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है, तो ऐसे ही नहीं कहा जाता.

उन्होंने कहा, कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा होगा, किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे?

पीएम मोदी ने कहा, 2014 तक जहां देश में केवल 6 एम्स थे, इन 7 सालों में 15 नए एम्स का काम शुरू हुआ है. मेडिकल कॉलेजेज़ की संख्या भी करीब डेढ़ गुना बढ़ी है. इसी का परिणाम है कि इतने कम समय में जहां अंडरग्रेजुएट सीट्स में डेढ़ गुने से ज्यादा की वृद्धि हुई है, पीजी सीट्स में 80 फीसदी इजाफा हुआ है.

उन्होंने आगे कहा, अच्छी चीज हमने देखी है कि मेडिकल फ्रेटर्निटी के लोग, योग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बहुत आगे आए हैं. योग को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए जो काम आजादी के बाद पिछली शताब्दी में किया जाना चाहिए था, वो अब हो रहा है.



No comments