दैनिक संवाद न्यूज मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ खर्च हाथ रोक कर करें तथा जिन खर्चों को टाल सकें, उन्हें टाल देना ठीक रहेगा, लेन-देन के...
यह भी पढ़ें :-
दैनिक संवाद न्यूज
मेष- चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ
खर्च हाथ रोक कर करें तथा जिन खर्चों को टाल सकें, उन्हें टाल देना ठीक रहेगा, लेन-देन के काम भी अलर्ट रह कर करें, सफर भी न करें।
वृष- ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो
सितारा धन लाभ वाला, आप अपनी उत्साही कामकाजी भागदौड़ के कारण अपनी किसी कारोबारी प्लानिंग को आगे बढ़ाने में सफल हो सकते हैं।
मिथुन- क,की,कु,घ,छ,के,को,ह
जिस काम के लिए यत्म करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, अफसरों के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है।
कर्क- हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो
यत्न करने पर आपकी कोई कामकाजी प्लानिंग भी सिरे चढ़ेगी, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, शुभ कामों में ध्यान।
सिंह- मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे
पेट के मामले में एहतियात रखनी जरूरी, शीत वस्तुओं का इस्तेमाल भी संभल संभाल कर करें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
कन्या- टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल बना रहेगा, मान-सम्मान, प्रभाव दबदबा बना रहेगा।
तुला- रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते
कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से बचना पसंद करेंगे, नुक्सान का भय, मन भी डिस्टर्ब सा रहेगा।
वृश्चिक- तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु
यत्न करने पर कोई स्कीम मैच्योर होने की आशा, अर्थ दशा भी कंफर्टेबल रहेगी, आम हालात हर फ्रंट पर कामयाबी देने वाले।
धनु- ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे
यत्न करने पर कोई जायदादी काम सुलझ सकता है, मान-सम्मान बना रहेगा, शत्रु चाह कर भी आपका कुछ बिगाड़ न सकेंगे।
मकर- भो,जा,जी,जू,खि, खा,खु, खो, गा,गि
अपने कामकाजी कामों को निपटाने के लिए आप जो भागदौड़ करेंगे, उसकी अच्छी रिटर्न मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कुम्भ- गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा किसी उलझे रुके काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा बड़े लोग मेहरबान कंसिडरेट रहेंगे।
मीन- दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि
व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में विजय मिलेगी, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे, मगर मन कुछ टैंस सा जरूर रहेगा।
No comments