Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

NTPC के सीपत संयत्र में धमाका, उड़ा पेंट हाउस की छत

  बिलासपुर। एनटीपीसी के सीपत स्थित संयंत्र में बुधवार की देर रात जोरदार धमाका हुआ इस धमाके से संयंत्र के पेंटहाउसकी छत उड़ गई इस धमाके में क...

यह भी पढ़ें :-

 


बिलासपुर। एनटीपीसी के सीपत स्थित संयंत्र में बुधवार की देर रात जोरदार धमाका हुआ इस धमाके से संयंत्र के पेंटहाउसकी छत उड़ गई इस धमाके में किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है। प्रारंभिक तौर पर पहली नजर में जो बातें सामने आ रही है उसके अनुसार बॉयलर के फटने से यह हादसा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनटीपीसी के इस संयंत्र में 500 मेगावाट की यूनिट-5 में देर रात काम चल रहा था। इसी दौरान करीब 11 बजे उसकी दूसरी इकाई में शिफ्ट चेंज ओवर के समय यह ब्लास्ट हो हुआ। बताया जा रहा है कि ड्रम का राइजर फटने से बॉयलर में ब्लास्ट हुआ है। धमाका इतनी तेज था कि उससे पेंट हाउस की छत तक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टूट कर नीचे गिर पड़ी। इस ब्लास्ट के कारण प्लांट में 500 मेगावाट की यूनिट ठप होने से उत्पादन भी बाधित हो गया है। घटना से जनरेशन का भी बड़ा नुकसान होना बताया जा रहा है। हालांकि शिफ्ट चेंज ओवर के समय हादसा होने के कारण कोई जन हानि की खबर नहीं है। पूरे मामले की जांच होने के बाद ही वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

No comments