रायपुर। राष्ठ्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में नौ छात्रों को 32 लाख और 10 छात्रों को 20 लाख का पैकेज आफर किया गया है। अमेरिकन बहुराष्...
रायपुर। राष्ठ्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में नौ छात्रों को 32 लाख और 10 छात्रों को 20 लाख का पैकेज आफर किया गया है। अमेरिकन बहुराष्ट्रीय कम्पनी अमेजन और जर्मन बहुराष्ट्रीय कम्पनी डोयचे बैंक भी कैंपस प्लेसमेंट्स में पहुंची थी।
अमेजऩ ने साफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर रोल के लिए कैंपस से 9 अंडरग्रेजुएट छात्र चुने जिसमे इनफार्मेशन टेक्नोलाजी ब्रांच के अमित पोरवाल, योगेश शर्मा, मधुर सेंगर, शशांक तिवारी, आयुषी जैन एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के वीरेन खत्री, अचिन्त्य पटेल, अनन्य शर्मा, अंजली पाटले शामिल हैं । अमेजऩ ने फुल टाइम एम्प्लॉयमेंट के लिए 32.2 लाख के पैकेज का आफर दिया है और पोस्टग्रेजुएट छात्र हर्षित अरोरा (एमसीए) को 6 माह के इंटरशिप के लिए चयन किया हैं।
डोयचे बैंक ने टेक एनालिस्ट रोल के लिए कैंपस से 9 अंडरग्रेजुएट छात्र चुने जिसमे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से आशीष कुमार, ऋचा सिंह, सौरभ शुक्ला, श्री सत्यलक्ष्मी, पांडे तेजप्रताप एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग से साक्षी भंडारकर, अभिजीत दिक्षित,कुशाग्र जायसवाल, श्रुति मित्तल शामिल हैं और एक पोस्टग्रेजुएट छात्रा गायत्री बासुदे (एमसीए) हैं। इन छात्रों को फुल टाइम एम्प्लायमेंट के लिए 19.68 लाख के पैकेज का ऑफर दिया गया है।
No comments