अब छत्तीसगढ़ में भी होंगे वर्ल्ड एविएशन गेम्स रायपुर। बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया (विश्व विमानन खेल, भारत) ने मैट्स यूनिवर्सि...
अब छत्तीसगढ़ में भी होंगे वर्ल्ड एविएशन गेम्स
रायपुर। बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया (विश्व विमानन खेल, भारत) ने मैट्स यूनिवर्सिटी को सम्बद्धता प्रदान की है। साथ ही छत्तीसगढ़ का प्रभार भी सौंपा है। बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई का अध्यक्ष मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया एवं साउथ एशिया के कार्यकारी निदेशक श्री आशु गुप्ता उपस्थित थे।
बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया की छत्तीसगढ़ इकाई के कार्यकारी सदस्य एवं मैट्स यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश पटेल ने बताया कि बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया वर्ल्ड एविएशन गेम्स से सम्बद्ध है जिसके अंतर्गत युवाओं के लिए विभिन्न रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन राष्ट्रीय व विश्व स्तर पर किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में यूथ अफेयर्स के अंतर्गत ब्यूटी चैम्पियनशिप, योगा, मार्शल आर्ट, फुटबाल, जगलिंग, मिनी गोल्फ प्रमुख रूप से शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में मैट्स यूनिवर्सिटी को बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया ने सम्बद्धता प्रदान की है तथा मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया को छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर श्री पगारिया ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि मैट्स यूनिवर्सिटी को सम्बद्धता प्रदान की गई है और छत्तीसगढ़ के युवाओं को भी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एविएशन गेम्स में हिस्सा लेने और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान होगा। हम युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। छत्तीसगढ़ की प्रतिभाओं को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान होगा। बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल एविएशन गेम्स ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री आशु गुप्ता ने विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया सहित कुलपति प्रो. के.पी. यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
No comments