Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बॉश इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कौशल उद्यमिता

  रायपुर । मैट्स विश्वविद्यालय के आरंग कैंपस के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड इन्फारमेशन टेक्नालॉजी (एस एम ई और आई टी) में का आयोजन किया है। इस ...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर । मैट्स विश्वविद्यालय के आरंग कैंपस के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड इन्फारमेशन टेक्नालॉजी (एस एम ई और आई टी) में का आयोजन किया है। इस आयोजन के अंतर्गत बॉश इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कौशल उद्यमिता की सहायता से 04 दिवसीय (04 मॉडलए ए एम1ए एम2ए एम3 और एम4) प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह आयोजन की मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति डॉ.(प्रो.) के.पी. यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया और विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा सहराना किये।


इस आयोजन में उपस्थित कुलपति डॉ. (प्रो.) के.पी. यादव जी ने भी इस आयोजन की प्रोत्साहन करते हुए कहा कि यह एक कदम हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और इसी तरह के आयोजन को आगे भी जारी रखने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आये हुए सभी प्रतिभागियों को भी कौशल उद्यमिता किट भी वितरण किये और उनको शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड इन्फारमेशन टेक्नालॉजी) के प्राचार्य डॉ. ब्रिजेश पटेल और सभी प्रोफेसर की भी सराहना की और भविष्य में होनें वाली आयोजनों के लिए शुभकामनाएं भी दी।

आई सी एल (स्कील आन्त्रयोनोर (शिप) के प्रतिनिधी डॉ. ब्रिजेश पटेल ने कहा कि युवाओं को इसने कौसल विकास का ध्यान देना चाहिए।

आज कौशल पर सभी जोर दे रहे हैं। यह समय की मांग हैं। विषय विशेषज्ञ एस एम ई प्रो. शीतल गज्जलवार ने संचालन किया और उन्होंने भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया।

मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति डॉ.(प्रो.) के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ और कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने इस आयोजन सहराना किये।


No comments