Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

भाजपा शासित राज्यों से सस्ती बिजली छत्तीसगढ़ में, मुद्दाविहीन भाजपा कर रही है अनर्गल प्रलाप - रेखचंद जैन

  जगदलपुर । *विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा शासित राज्यों के सस्ती बिजली म...

यह भी पढ़ें :-

 


जगदलपुर ।

*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा शासित राज्यों के सस्ती बिजली मिल रही है पर मुद्दाविहीन भाजपा इस मुद्दे पर अनर्गल प्रलाप कर रही है*


*उन्होंने कहा की हमारी सरकार में बिजली बिल हाफ योजना के तहत वास्तविक बिजली दरों का आधा बिजली बिल ही लिया जा रहा है जिसके कारण अन्य राज्यों से बिजली बिल की दरें बहुत ही कम है*


*विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन ने कहा की भाजपा की सरकार मुद्दे के अभाव में अब लोकप्रिय भूपेश बघेल सरकार के विरुद्ध कुछ भी आरोप लगा रही है जबकि भाजपा सरकार के दौरान 2004-5 में प्रति यूनिट बिजली दर 3.27 से बढ़कर 6.20 प्रति यूनिट हो गई थी हमारी ढाई साल की सरकार में बिजली दर केवल 3.30% ही बढ़ी है केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले 4 सालों में ही कोयले की कीमत में 13% से 18% की बढ़ोतरी की है इसके अलावा रेल भाड़ा में भी 4 सालों में 40% की बढ़ोतरी की है हमारी मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार के दौरान जो ग्रीन एनर्जी सेस 50 रुपए प्रति टन था वह 720 प्रतिशत बढ़कर 410 रुपए प्रति टन हो गया है जिससे की बिजली उत्पादन लागत बढ़ गई है पर हमारी सरकार की संवेदनशीलता के कारण बिजली उपभोक्ताओं पर उतना अधिक भार नहीं पड़ा है ।


No comments