Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

श्री दिगम्बर जैन मंदिर में उत्तम मार्दव दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया

  रायपुर । श्री दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड रायपुर (बड़ा मंदिर )में आज उत्तम मार्दव दिवस द्वितीय दिन बड़े हर्षोल्लास से डॉ देवकुमार जैन (मैने...

यह भी पढ़ें :-

 


रायपुर ।

श्री दिगम्बर जैन मंदिर मालवीय रोड रायपुर (बड़ा मंदिर )में आज उत्तम मार्दव दिवस द्वितीय दिन बड़े हर्षोल्लास से डॉ देवकुमार जैन (मैनेजिंग ट्रस्टी ) , नरेंद्र जैन (प्रभारी MD) ,प्रभात जैन , अजय जैन, भरत जैन , मंदिर व्यवस्था समिति व श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थीति में मनाया गया* ।

       *द्वितीय दिन में मंदिर का मुख्य आकर्षण श्री वासुपूज्य भगवान को समोशरण में विराजमान सौभाग्य सौधर्म इन्द्र - इंजी. प्रत्युषा जैन ,महेंद्र इन्द्र- सुरेश मोदी , सनत इंद्र- गुलशन जैन , इशान इंद्र- संजय जैन सतना के द्वारा श्री जी को विराजमान व प्रथम अभिषेक करने का  सामुहिक अभिषेक व शांति धारा ( श्री शेलैन्द्र अक्षत जैन, जैन हैंडलूम ,श्री रमेशचंद्र कुणाल जैन, वीतराग स्टील , श्री संजय अर्हन जैन सतना परिवार )को प्राप्त हुआ। समस्त प्रमुख इंद्रो को मुकुट तिलक व माला डॉ देवकुमार जैन, नरेंद्र जैन RDA, दिलीप जैन,श्रदेथ्य जैन ,सुरेश मोदी, यशवंत जैन ने पहनाकर बहुमान किया ,उसके पश्च्यात आरती व सामूहिक पूजन में  श्रीमति संध्या जैन , श्रीमति अंजू जैन ने अपनी मधुर आवाज से भक्तिमयी वातावरण बनाया ,मंच संचालन राजेश रज्जन जैन व अखिल जैन के द्वारा किया गया*।  

     *संध्याकाल मे प्रभु की भक्तिमय नृतय के साथ आरती कि जाएगी , उसके पस्चात सभा मे उपस्थति श्रावको को दशलक्षण धर्म पर सांगानेर (राजस्थान ) से पधारे विद्धवान श्री सौरभ जी जैन के ज्ञानलाभ का सानिध्य मिलेगा , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी - दिगम्बर जैन महिला मंडल व राकेश जैन ने बताया रात्रि कालीन कार्यक्रम अंतगर्त आज 🎤 " पाठशाला के बच्चों द्वारा डांस व नाटक "  मनमोहक प्रस्तुति रात्रि 9 बजे विद्यासाग़र हाल में कि जाएगी ,आप सभी से निवेदन समस्त कार्यकम मे आपनी उपस्थित अवश्य देवे*।

       *विशेष रूप से पर्युषण पर्व के प्रथम दिन से छात्र-छात्राओ, ऑफिसर, बहार से आए सहधर्मी बन्धुओं के लिए जैन भोजन की निःशुल्क व्यवस्था ऊपर हाल चला रहा है आज के लाभार्थी परिवार श्री प्रीतम श्रधेय जैन व डॉ देवकुमार जी जैन है ।


No comments