Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

फार्च्यून मैटेलिक्स लिमिटेड रायपुर ने दुर्घटना में मृतक भूपेंद्र पटेल और घायल कपिल कुमार का नाम श्रम कल्याण मंडल में दर्ज नही कराया था , मंडल के नोटिस को भी किया अनदेखा

  रायपुर । हाल ही में घटित फार्च्यून मैटेलिक्स लिमिटेड कपसदा रायपुर की दुर्घटना का श्रम कल्याण मंडल द्वारा गहन जांच करने पर पाया गया है कि द...

यह भी पढ़ें :-


 रायपुर । हाल ही में घटित फार्च्यून मैटेलिक्स लिमिटेड कपसदा रायपुर की दुर्घटना का श्रम कल्याण मंडल द्वारा गहन जांच करने पर पाया गया है कि दुर्घटना में मृतक भूपेंद्र पटेल और घायल कपिल कुमार का नाम फॉर्चून मैटेलिक्स लिमिटेड द्वारा श्रम कल्याण मंडल के पोर्टल में दर्ज नहीं कराया गया है जिस कारणों से श्रम कल्याण मंडल के दुर्घटना  मुआवजा योजना  लाभ से पीड़ित श्रमिक व उनके परिवार वंचित रह जायेंगे श्रम कल्याण मंडल को उक्त श्रमिकों का नाम नहीं भेजा जाना भी संदेहास्पद व फार्च्यून मैटेलिक्स लिमिटेड के कर्तव्यों के निर्वहन के विपरीत कृत्य है श्रम कल्याण मंडल के द्वारा भेजे गए नोटिस दिनांक 03 - 11 -2021 व 17 -11 - 2021 का जवाब भी उक्त संस्थान द्वारा नहीं दिया गया जो कि एक गंभीर विषय है ज्ञातव्य हो कि उक्त घटना घटित होने के तुरंत बाद ही श्रम कल्याण मंडल के सदस्य मनोज सिंह ठाकुर द्वारा इस दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए तथा दुर्घटना का  संज्ञान लेते हुए उक्त घटना की विधिवत जांच व कार्यवाही के निर्देश श्रम कल्याण मंडल के अधिकारियों को दी गई थी जिसके तहत मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा फार्च्यून मैटेलिक लिमिटेड को नोटिस दी गई परंतु उनके द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है अब मंडल के द्वारा आवश्यक कानूनी औपचारिकता पूर्ण कर विधिक कार्यवाही किए जाने की तैयारी की जा रही है ।

No comments