लुधियाना । पंजाब के लुधियाना से धमाके की खबर आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लुधियाना कोर्ट में हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई ...
लुधियाना । पंजाब के लुधियाना से धमाके की खबर आ रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, लुधियाना कोर्ट में हुए इस धमाके में 3 लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। हालांकि मृतकों की पुष्टि नहीं हुआ है। सामने आई पहली तस्वीर से साफ है कि कोर्ट की इमारत को नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना भीषण था कि आसपास की इमारतों के कांच टूट गए। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी साफ नहीं है कि धमाका किसने और क्यों किया। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा भी हो सकता है। हालांकि स्थानीय लोग इसे बम धमाका करार दे रहे हैं और प्रदेश की कानून तथा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न उठा रहे हैं। धमाका कोर्ट की तीसरी मंजिल पर हुआ। धमाका इतना जोरदार थी कि घायलों के खून के छींटे छत तक पहुंच गए। यह कोर्ट 6 मंजिला इमारत की है। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह बम ब्लास्ट है। वकीलों की हड़ताल होने के कारण कोर्ट परिसर में भीड़ नहीं थी।
No comments