प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार को लिया आड़े हाथ खबर वर्ल्ड न्यूज-टेकेश्वर दुबे-कवर्धा। प्रदेश मे लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर जिला का...
प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार को लिया आड़े हाथ
खबर वर्ल्ड न्यूज-टेकेश्वर दुबे-कवर्धा। प्रदेश मे लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ़ आंदोलन करते धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया इस धरना प्रदर्शन मे बलरामपुर जिले की पुलिस अभिरक्षा में प्रताड़ना से युवक की मौत बहुत निंदनीय है प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, संत कबीर आश्रम दामाखेड़ा में उदित मुनि साहेब पर हुए हमले का विरोध किया गया। कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया और प्रदेश में हो रही हिंसक घटनाओं और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरीराम साहू ने कहा कि बलरामपुर थाना में हुई युवक की मौत की घटना संदेहास्पद है। वहीं दामाखेड़ा के प्रकाश मुनि जी के आश्रम में हमला हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संत भी सुरक्षित नहीं है आए दिन हत्या- लूट की वारदातें हो रही है भाजपा सरकार बने 10-11 माह का कार्यकाल ही हुआ है। ऐसे में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। बलौदाबाजार, कवर्धा लोहरीडीह, सूरजपुर, बलरामपुर, दामाखेड़ा जैसे कई उदाहरण हैं, जहां बड़ी घटनाएं हुई है। प्रदेश सरकार इन घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। शासन-प्रशासन गहरी नींद में है और पुलिस निष्क्रय है।
इस कार्यक्रम में होरीराम साहू जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कबीरधाम, श्री लालजी चंद्रवंशी पूर्व विधायक प्रत्याशी पंडरिया, वीरेंद्र सिंह जांगड़े प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी, श्रीमती सीमा अनंत जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, शितेश् चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई कबीरधाम,ब्लॉक अध्यक्ष पीतांबर वर्मा, रामचरण पटेल, गोपाल चंद्रवंशी प्रभारी महामंत्री कांग्रेस कमेटी कबीरधाम, चोवाराम साहू, ईश्वर शरण वैष्णव, अगम अनंत,आकाश केशरवानी, मणिकांत त्रिपाठी, गंगोत्री योगी, नीलकंठ साहू, रवि चंद्रवंशी, अशोक सिंह, मेहुल सत्यवंशी, राहुल सिंन्हा, जलेश्वर् यादव, संतोष यादव, संदीप जांगड़े, तुकेश्वर साहू, सत्येंद्र वर्मा, विनोद चंद्रवंशी, कृष्णा साहू, जयप्रकाश बारले,पालेश्वर चंद्राकर, इंद्रदास बंजारे, राजपाल साहू, सुखदेव चंद्रवंशी, शिवप्रसाद वर्मा, पवन मेरवी, रमेशकुमार साहू, राजेश् शुक्ला भरतसिंह वर्मा, अमित वर्मा, शरद बंगाली, मानसकुमार धुर्वे, नंदराम पटेल, शारदा सोनवानी, मुकुलमाधव कश्यप, नेलारानी शर्मा, अजहर खान, दीप्ति बांधडे, नरेश चंद्राकर, दुर्पात मांडवी, डॉक्टर गणेशनाथ योगी, आनंद चंद्रवंशी, धनेश पाली, विश्व डहरिया, शिवचरण पात्रे, संजय लिखाते, पंचू कोसरिय, जुगेश चंद्रवंशी, अब्दुल्ला खान, उपस्थिति रहे।
No comments