Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ठगी के लिए म्यूल अकाउंट खुलवाने और बेचने वाले 20 गिरफ्तार

   भिलाई। साइबर ठगी और ऑनलाइन सट्टा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूल अकाउंट को खुलवाने और उसे बेचने वाले 20 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार ...

यह भी पढ़ें :-

 

 भिलाई। साइबर ठगी और ऑनलाइन सट्टा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूल अकाउंट को खुलवाने और उसे बेचने वाले 20 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें भिलाई-दुर्ग के साथ ही रायपुर और सूरजपुर जिले के भी आरोपित शामिल हैं। इन आरोपितों में खाता खुलवाने और साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल करने वालों तक खाते पहुंचाने वाले भी हैं। इनसे पूछताछ में और भी कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है। वहीं, कुछ दिन पहले पुलिस ने 15 खाताधारकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के माध्यम से स्टेशन रोड दुर्ग स्थित कर्नाटका बैंक शाखा के 111 खातों को म्यूल अकाउंट के रूप में चिह्नित किया गया था। उनमें करीब 86 लाख रुपये से अधिक की राशि होल्ड भी कराई गई थी। मोहन नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो पता चला कि इन खातों में दो करोड़ 85 लाख रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है। पहले गिरफ्तार किए 15 खाताधारकों ने पांच हजार से एक लाख रुपये तक लेकर दलालों के माध्यम से अपने नाम पर खाते खुलवाए थे। उनसे खाता खुलवाने वालों और उन्हें बेचने वालों के बारे में जानकारी मिली। इसके आधार पर पुलिस ने खाता खुलवाने वालों के साथ ही साइबर अपराध के लिए उनका इस्तेमाल करने वाले 20 आरोपितों को चिह्नित किया गया था। वेता दुबे (22) राधिका नगर सुपेला, टुकेश्वर ठाकुर (23) इंदिरा नगर सुपेला, हुमेंद्र पटेल (28)इंदिरा नगर सुपेला, शुभम रंगारी (23) संग्राम चौक कैंप-एक भिलाई, विमल कुमार साहू (26) कैंप-एक सुंदर नगर भिलाई, मडी आरिफ (26) कैंप-एक सुंदर नगर भिलाई, यशवंत टोडल (23) न्यू कृष्णा नगर सुपेला, राकेश साव (25) कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला, अभय प्रसाद साव (24) रामनगर भिलाई को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा रितेश पांडेय (23) रामनगर सुपेला, अमृतपाल सिंह उर्फ करन (23) महाराणा प्रताप कालोनी विश्रामपुर जिला सूरजपुर, रंजय सिंह (50) विश्रामपुर जिला सूरजपुर, अमन कुमार सिंह उर्फ सानू (20) शिवनेदपुर विश्रामपुर जिला सूरजपुर, अथर्व जायसवाल (22) हास्पिटल कालोनी विश्रामपुर जिला सूरजपुर, आयुष सोनी (16) शांति नगर सुपेला, राहुल शर्मा (21) चंद्रनगर कोहका, राबिन लकड़ा (25) ग्राम तिलसुवा जिला सूरजपुर, गुरप्रीत सिंह (38) गुरुद्वारा के पास विश्रामपुर जिला सूरजपुर, रितेश जैकब कुजूर (24) तुलसी चौक अंबिकापुर जिला सरगुजा, कंचन एक्का (25) कबीर नगर रायपुर को भी पकड़ा गया है।

[Collection]

No comments