रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री डेका ने श्री जैन के आ...
रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल श्री डेका ने श्री जैन के आज सेवानिवृत्त होने पर उन्हें उज्ज्वल भविष्य और सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल श्री डेका ने मुख्य सचिव श्री जैन को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi7Op-7oSQdEty6wiNtA1Cj569RMSVXMTo1qiNmSEsWnpszYHsbuzefFypCqXZgrZfjBZiQaEd2w7b4vAfd9ydqOWkbivMLTetDhWBXBXOMJMda-K8EaNywaA98aDioP2PPqqnL-C_lLRd4JC5X7YFnfQ9en2R7acDjNmrPNXRgq3T1gN8lV1R5U8cfLcQ/s72-c/7.jpg"}
No comments