30 आत्मसमर्पित नक्सलियों को दिया गया राज मिस्त्री का प्रशिक्षण रायपुर । नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जिला प्रशासन द्वारा आत्म समर्पण क...
30 आत्मसमर्पित नक्सलियों को दिया गया राज मिस्त्री का प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्य
धारा से जोड़ने के लिए पुनर्वास केंद्र में रखकर उनके कौशल विकास और रोजगार
के अवसर सुनिश्चित कराए जा रहे हैं। इस योजना से नक्सली गतिविधियों से
दूरी बनाने वालों को न केवल सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा, बल्कि
उनके परिवारों को राज्य सरकार द्वारा आत्म समर्पित नक्सलियों के लिए
आजीविका के साधन भी उपलब्ध होंगे।
शांति और विकास की राह में सम्मानजनक पहल की जा रही है। लाइवलीहूड कालेज के
तत्वाधान में आरसेटी के तहत चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में
आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की दिशा में यह
एक अहम प्रयास माना जा रहा है। प्रशासन का मानना है कि इस तरह की योजनाएं
बाकी सक्रिय नक्सलियों को भी हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में
लौटने के लिए प्रेरित करेगी।
प्रशिक्षण हासिल करने वाले सभी आत्मसमर्पितों को एसपी के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। प्रमाण पत्र पाकर प्रशिक्षित युवाओं में आत्मविश्वास साफ नजर आया। प्रशासन ने भरोसा जताया कि इस पहल से न सिर्फ उनका भविष्य सवंरेगा बल्कि सुकमा में स्थायी शांति और स्वरोजगार स्थापित करने में मदद मिलेगी।
{"url":"https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgalDtKPH0r182tah820Rrix5UIHMDX7wHDNDXazz8GlgCbb49ryZK0SygeUwHK3KVTNXWhVXaHj7SBrukId9Lg2L2JZoU8OLK6i1Feq4W6Yv7DsTz1frCHLhnrKtoC1mBbS_52SaJtrvZCcku7iA3bvNA7OmDRMEED4gd6t5UF8Ty9abL19IllOpRwwEI/s72-c/9.jpg"}
No comments